खिर्सू - उत्तराखंड के पौढ़ी जिले में एक छोटा सा गांव है । जंगलों में बसे इस गांव से बर्फ से ढके पहाड़ साफ नजर आते हैं। भीड़भाड़ से दूर होने की वजह से पिछले कुछ समय से पर्यटक यहां का रुख करने लगे हैं। 

ये गाँव पौढ़ी से लगभग 19 किलोमीटर के दूरी पर है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 1800 मीटर है। जंगलों से घिरा ये गाँव शहरी भागमभाग, चिल्लपौं और प्रदूषण से बहुत दूर है। यहाँ आकर आप अपने आपको प्रकृति के ज्यादा करीब महसूस कर सकते हैं।  बांज, देवदार और अखरोट के जंगलों से घिरे इस गाँव में इतनी शान्ति है कि हवा का शोर साफ़ सुनाई पड़ता है। चहचहाते पक्षियों का कलरव ही इस शान्ति को भंग करता है। अगर ऐसी कुदरती और सुकून भरे माहौल में समय बिताना चाहते हैं तो खिर्सू बाँहें खोले आपका स्वागत करता है।